VST Industries Shares: वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 9 सितंबर को तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब 8 फीसदी तक लुढ़क गए। इससे एक दिन पहले कंपनी के शेयरों में 18 पर्सेंट की भारी तेजी देखने को मिली थी। यह तेजी उसके बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट वाले दिन आई थी। VST इंडस्ट्रीज अपने शेयरधारकों को 10:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने वाली है। इसके लिए 6 सितंबर को रिकॉर्ड डेट था। बता दें कि VST इंडस्ट्रीज के शेयर में दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी पैसा लगाया हुआ है।
बोनस इश्यू के तहत, कंपनी के प्रत्येक योग्य शेयरधारक को हर एक शेयर के बदले 10 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। हालांकि इससे उनके शेयरकैपिटल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस बीच SBI म्यूचुअल फंड ने कंपनी के शेयरों में आई तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की है। म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार 6 सितंबर को VST इंडस्ट्रीज के करीब 4.47 लाख शेयरों का बेचा, जो इसकी करीब 2.89 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 485.35 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया।
इसके अलावा डीराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स नाम के दूसरे निवेशक ने भी कंपनी के 1.29 लाख शेयर या 0.81 फीसदी हिस्सेदारी को बेचा है। यह डील 480.57 रुपये के औसत भाव पर हुई है। एक्सचेंज पर बल्क डील के उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दोपहर 3 बजे के करीब, VST इंडस्ट्रीज के शेयर 8.57 फीसदी की गिरावट के साथ 440 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसका शेयर करीब 43 फीसदी बढ़ चुका है।