Maharatna Company: दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन और ड्रिलिंग जैसे सर्विसेज देती है. यह कंपनी मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस सर्विस सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी को विकेंड में महारत्न कंपनी ONGC से एक वर्क ऑर्डर मिला है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक पर नजर रखें. इस हफ्ते यह शेयर 397 रुपए ( Deep Industries Share Price) पर बंद हुआ. इस साल अब तक स्टॉक ने 55% का रिटर्न दिया है.
Deep Industries को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दीप इंडस्ट्रीज को ONGC से 1402 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. यह इस कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इसके साथ ही कंपनी का ऑर्डर बुक डबल हो गया है. 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1246 करोड़ रुपए का था. नए ऑर्डर के बाद यह डबल हो गया है. यह ऑर्डर रजामुंद्री को लेकर प्रोडक्शन इनहेंसमेंट ऑपरेशन्स से संबंधित है.
ONGC की प्रोडक्शन कैपेसिटी भी बढ़ेगी
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पारस सावला ने कहा कि कंपनी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा वर्क ऑर्डर है. कंपनी का प्रोडक्शन एंड इनहेंसमेंट वर्क्स को लेकर एक्सपर्टीज है, जिसके कारण इतना बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास 3 दशकों का बड़ा अनुभव है. बता दें कि प्रोडक्शन इनहेंसमेंट कॉन्ट्रैक्ट का मतलब हाइड्रोकार्बन के प्रोडक्शन को बढ़ाना होता है. रजामुंद्री में ONGC हाइड्रोकार्बन रिजर्व का विस्तार करना चाहता है जिसकी तैयारी की जा रही है. इसके कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी भी बढ़ेगी.
Deep Industries Share Price History
दीप इंडस्ट्रीज का शेयर इस हफ्ते 397 रुपए पर बंद हुआ. 5 सितंबर 2024 को स्टॉक ने 413 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस हफ्ते शेयर में करीब 6 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)