Penny Stock: डीप डायमंड के शेयर (Deep Diamond India Ltd) में पिछले सप्ताह लगातार तेजी देखी गई थी। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 10.24 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 5% तक की तेजी थी। कंपनी के पिछले पांच कारोबारी दिन में 45% से अधिक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोर्ड मीटिंग है। दरअसल, कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर, 2024 को डीप डायमंड का सालाना बोर्ड मीटिंग है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा, ‘एजीएम की सूचना कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हम शुक्रवार, 27 सितंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड के जरिए आयोजित होने वाली कंपनी की 30वीं एजीएम की सूचना भेज रहे हैं, जिसे कार्यालय: 309, तीसरी मंजिल, वी स्टार प्लाजा, प्लॉट नंबर 16 चंदावरकर रोड, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में आयोजित किया जाएगा।’
शेयरों के हाल
डीप डायमंड का मार्केट कैप 49.20 करोड़ रुपये है। डीप डायमंड के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 10.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 5.17 रुपये है। महीनेभर में यह शेयर 65% तक चढ़ा है। छह महीने में यह शेयर 70% और इस साल YTD में 52% तक चढ़ गया है। सालभर में इसमें 75% तक की तेजी देखी गई। वहीं, पिछले पांच साल में इसमें 920% तक की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
जानिए क्या है पेनी स्टॉक?
आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।