Multibagger Stock: पैकेजिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 5 साल जैसे कम वक्त में शानदार रिटर्न दिया है। कभी इस शेयर की कीमत 20 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज 1100 रुपये से ज्यादा है। यह शेयर है Xpro India का। शेयर ने पिछले 5 साल में 7000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 सितंबर 2019 को शेयर की कीमत बीएसई पर 16.17 रुपये थी। 6 सितंबर को शेयर बीएसई पर 1153.60 रुपये पर बंद हुआ।
अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 7.13 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 35.67 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 71.34 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में तब्दील हो गया होगा।
प्रमोटर्स के पास 42.46% हिस्सेदारी
Xpro India एक स्मॉलकैप स्टॉक है। कंपनी का मार्केट कैप 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 1,384.30 रुपये है।
जून तिमाही में मुनाफा 24% बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में Xpro India का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 6 प्रतिशत बढ़कर 138.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 130.89 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून 2023 तिमाही में यह 11.29 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 126.43 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 116.31 करोड़ रुपये थे।
हाल ही में मिला है ₹1.68 करोड़ का GST डिमांड ऑर्डर
कंपनी ने 5 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे डिप्टी कमिश्नर, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स डिवीजन VII, पुणे I की ओर से GST डिमांड ऑर्डर मिला है। इसके तहत Xpro India से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 9090703 रुपये के GST, 6805004 रुपये के ब्याज और 949616 रुपये के जुर्माने की मांग की गई है। इस तरह कंपनी से कुल 1,68,45,323 रुपये का अमाउंट मांगा गया है।