वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 486.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। वीएसटी इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। दमानी के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 50 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
हर 1 शेयर पर 10 बोनस शेयर का तोहफा
वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) अपने निवेशकों को 10:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 10 बोनस शेयर बांट रही है। यह पहला मौका है, जब वीएसटी इंडस्ट्रीज बोनस शेयर दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ने कभी अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी नहीं किया है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 486.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 287.55 रुपये है।
राधाकिशन दमानी के पास हैं 5000000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। दमानी के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के टोटल 50 लाख से ज्यादा शेयर हैं। दमानी के पर्सनल पोर्टफोलियो में वीएसटी इंडस्ट्रीज के 5,35,185 शेयर हैं। वहीं, दमानी की इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 8,09,602 शेयर हैं। दमानी की फर्म ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 40,07,118 शेयर या कंपनी में 25.95 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) का मार्केट कैप अब 8100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सिगरेट और टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.16 पर्सेंट है। वहीं, वीएसटी इंडस्ट्रीज में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 67.47 पर्सेंट है। अपनी अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड का तोहफा देती आ रही है।