रामा स्टील के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। महज तीन ही कारोबारी दिनों में इसके शेयर 54 फीसदी के करीब उछल गए। स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 3 सितंबर को 0.19 फीसदी टूटकर BSE पर 10.52 रुपये पर बंद हुए थे और अब यह 16 रुपये के पार है यानी कि महज तीन ही कारोबारी दिन में निवेशकों की पूंजी 54 फीसदी से अधिक बढ़ गई। अभी इसके शेयर BSE पर 16.91 फीसदी के उछाल के साथ 16.25 रुपये के भाव (Rama Steel Tubes Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह 18.71 फीसदी उछलकर 16.50 रुपये पर पहुंच गया था।
आखिर क्यों उछल रहे Rama Steel के शेयर?
रामा स्टील ने 4 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की जानकारी दी थी। कंपनी ने जो जानदारी दी है, उसके मुताबिक सौदे के तहत यह सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई करेगी। आगे चलकर ड्यूल एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने का प्लान है।
इससे पहले 3 सितंबर को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि इसने पूर्ण मालिकाना हक वाली जो रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड बनाई है, उसे 31 अगस्त 2024 को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसकी ऑथराइज्ड कैपिटल 15 लाख रुपये और सब्सक्राइब्ड कैपिटल 1 लाख रुपये है। इसके जरिए कंपनी डिफेंस सेक्टर में कारोबार करेगी। इन खुलासों पर 4 सितंबर को इसके शेयर रॉकेट बन गए और यह 10 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ था। तब से इसके शेयरों की तेजी बनी हुई है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
रामा स्टील के शेयर 23 जनवरी 2024 को 16.82 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे। इस रिकॉर्ड हाई से 5 महीने से कम समय में यह 41 फीसदी टूटकर 4 जून 2024 को 9.91 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि शेयरों की गिरावट थमी और इस निचले स्तर से अब तक यह करीब 64 फीसदी रिकवर हो चुका है और अब रिकॉर्ड हाई से कुछ ही दूर है।