Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में आगे 40 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह उम्मीद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जताई है। ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए अपने फेयर वैल्यू अनुमान को बढ़ा दिया है और कंपनी की क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकइट को लेकर बुलिश है। जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि ब्लिंकइट मॉडर्न ट्रेड और ई-कॉमर्स में बड़े बदलाव का नेतृत्व करेगी। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 25-27 के लिए अपने पूर्वानुमान को 15-41 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।
जेपी मॉर्गन ने जोमैटो शेयर के लिए टारगेट प्राइस 208 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 4 सितंबर को बंद भाव से 40 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि ब्लिंकइट जो सुविधा और सिलेक्शन फोकस्ड क्विक कॉमर्स के माध्यम से रिटेल कंज्यूमर के खरीद व्यवहार में तेजी से आ रहे बदलाव का नेतृत्व कर रही है।
कहां पहुंचा Zomato का शेयर
5 सितंबर को बीएसई पर जोमैटो शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ 248 रुपये पर खुला। कुछ देर बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 254.40 रुपये के हाई को छुआ। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 95 प्रतिशत मजबूत हुई है।
CLSA ने दी हुई है ओवरवेट कॉल
इस सप्ताह की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज CLSA ने भी कहा कि तेजी से विकसित हो रही उपभोक्ता प्राथमिकताओं के बीच जोमैटो शेयर उसका टॉप बेट था। CLSA का मानना है कि क्विक कॉमर्स का भारत की रिटेल सप्लाई चेन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। यह ट्रेंड ब्रांड्स को अधिक विजिबिलिटी और कॉम्पिटीटिव प्राइसिंग ऑफर कर रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए एक गेम चेंजर है। CLSA ने जोमैटो के शेयर के लिए 353 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट कॉल को बरकरार रखा है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।