Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आज 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 201.41 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 44.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 22.23 लाख शेयर हैं। कंपनी पब्लिक इश्यू से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 4 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 28 शेयर है।
Gala Precision Engineering IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB)- 232.54 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 414.61 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स – 91.95 गुना
एम्प्लॉई रिजर्व – 259 गुना
टोटल – 201.41 गुना
(04 Sep 2024 | 05:30:00 PM)
Gala Precision Engineering IPO के बारे में
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के IPO में 135.34 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही 32.59 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 सितंबर को होगी। IPO के लिए PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी IPO में नए शेयर जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल तमिलनाडु में नया प्लांट लगाने, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने, उधारी को आंशिक या पूरी तरह से चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 31 मार्च 2024 तक कंपनी पर 55.03 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Gala Precision Engineering IPO का GMP
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ की ग्रे मार्केट में मजबूत मांग है। आज 4 सितंबर को यह इश्यू 230 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 759 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 43.48 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
Gala Precision Engineering का बिजनेस और फाइनेंशियल
गाला प्रिसिजन की पालघर (महाराष्ट्र) में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। यह डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स, कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन जैसे टेक्निकल स्प्रिंग्स के कंपोनेंट्स बनाती है। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी (विंड टरबाइन और हाइड्रोपावर प्लांट सहित), इलेक्ट्रिकल, ऑफ-हाइवे इक्विपमेंट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और जनरल इंजीनियरिंग, और ऑटोमोटिव और रेलवे जैसे सेक्टर्स में किया जाता है।
प्रिसिजन कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 204.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 167.08 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 24.21 करोड़ रुपये था।