Coffee Day Enterprises Ltd: दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Ltd) के शयेर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर करीबन 2% चढ़कर 37.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड की नई सालाना रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कैफे कॉफी डे (CCD) के आउटलेट की संख्या घटकर 450 रह गई। हालांकि कॉरपोरेट कार्यस्थलों और होटलों में लगी वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़कर 52,581 हो गई। वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क की संख्या भी मामूली रूप से घटकर 265 हो गई है। कॉफी डे ग्लोबल के वित्त वर्ष 2022-23 में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क थे।
कम हो रहा है सीसीडी का आउटलेट
सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीसीडी की उपस्थिति भी घटकर 141 शहरों में रह गई, जबकि एक साल पहले यह 154 शहरों में थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 158 शहरों में इसकी उपस्थिति थी। हालांकि, परिचालन वेंडिंग मशीनों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में 48,788 से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 52,581 हो गई है। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,810 पर था। कंपनी ने कहा, ‘‘उसकी कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 5,104 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,849 करोड़ रुपये थी।’’
कंपनी के शेयर
दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही इस कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 25% तक टूट गए। छह महीने में 33% और इस साल अब तक यह शेयर 45% तक टूट चुका है। सालभर में इसमें 30% और पांच साल में 40% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर 350 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। 19 जनवरी 2018 में इस शेयर की कीमत करीबन 350 रुपये थी। यानी अब तक यह 90% टूट चुका है। बता दें कि पिछले महीने ही एनसीएलटी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का आदेश दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)