सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 4 साल में 2400 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 76 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने पुणे स्थित अपना कॉरपोरेट ऑफिस वन अर्थ प्रॉपर्टी बेचने के लिए ओई बिजनेस पार्क के साथ एक एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। सुजलॉन एनर्जी इस कॉरपोरेट ऑफिस को 440 करोड़ रुपये में बेच रही है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.71 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 25 लाख रुपये से ज्यादा
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले 4 साल में तूफानी तेजी आई है। विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर 11 सितंबर 2020 को 3.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 76 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 सितंबर 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 25.07 लाख रुपये होती।
18 महीने में कंपनी के शेयरों में 793% का उछाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 18 महीने में 793 पर्सेंट की धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2023 को 8.51 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 5 सितंबर 2024 को 76 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 222 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2023 को 23.61 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 76 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
इस साल अब तक 97% उछले कंपनी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी के शेयर इस साल अब तक 97 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 38.48 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 76 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 87 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 40.55 रुपये से बढ़कर 76 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 91 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 मई 2024 को 39.78 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 76 रुपये पर पहुंच गए हैं।