Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को भी फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 3.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा था। हालांकि, हाल ही में सेबी के एक्शन के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों के ज्यादातर शेयर लोअर सर्किट में थे। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा था। इधर, कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि शनील जैन चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर नहीं रहेंगे और कृतिका गाडा कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी के पद पर नहीं रहेंगी। बता दें कि हाल ही में सेबी के अनिल अंबानी और 24 अन्य को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से धन के हेर-फेर के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित करने के बाद से इन कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी है। सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस होम फाइनेंस शेयर हिस्ट्री देखें तो 9 जनवरी 2024 को इसकी कीमत 6.22 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 17 अगस्त 2023 को शेयर 1.61 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर ने कुछ साल पहले 120 रुपये के स्तर को टच किया था। बता दें कि महीनेभर में यह शेयर 15% टूटा है और इस साल YTD में अब तक 25% गिरा है। हालांकि, सालभर में इस शेयर में 85% तक की तेजी देखी गई है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।