Markets

स्पेशियलिटी केमिकल में मिल सकते हैं कई विनर, आईटी और मेटल में भी रहेगी तेजी – तुषार प्रधान

BIG MARKET VOICES में आज सीएबीसी-आवाज़ के साथ रहे HXGON Partners LLP के डायरेक्टर तुषार प्रधान। तुषार जी के पास इन्वेस्टमेंट की दुनिया में 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। ये HSBC AMC में 14 साल तक CIO रहे हैं। ये जून 2009 से अप्रैल 2023 तक HSBC AMC से जुड़े रहे। तुषार जी Tata AIG और HDFC AMC में भी सीनियर पद पर रहे हैं।

बाजार में अगले 15-20 साल में और ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद

बाजार पर बात करते हुए तुषार प्रधान ने कहा कि भारत के इक्विटी मार्केट में काफी मैच्योरिटी आई है। बाजार में संस्थागत निवेशकों के साथ ही सीधे निवेश करने वाले रिटेल निवेशकों की अहमियत बढ़ रही है। बाजार में अगले 15-20 साल में और ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी। भारत में इक्विटी कल्चर में तेज ग्रोथ हो रही है।

आईटी में दिख सकता है जोश

बैंकिग और आईटी शेयरों पर बात करते हुए तुषार प्रधान ने कहा कि देश के टॉप म्युचुअल फंडों का ज्यादातर निवेश 2-3 प्राइवेट बैंकों में ही है। बैंकों के फंडामेंटल्स तो अच्छे हैं लेकिन कुछ कारणों से अभी बाजार इनको सपोर्ट नहीं कर रहा है। आईटी की बात करें तो भारत की आईटी कंपनियां ज्यादातर अमेरिका से जुड़ी हुई हैं। अगर अमेरिका में कुछ अच्छा होता है को उसका फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिलता है। अगर अमेरिका में दरें घटती हैं तो आईटी सहित सारे इक्विटी मार्केट को फायदा होगा। इसके अलावा अब रोटेशनल चेंज में अब तक भारी बिकवाली के शिकार रहे आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ती दिख सकती है।

स्पेशियलिटी केमिकल में मिल सकते हैं कई विनर

तुषार प्रधान को केमिकल सेक्टर में स्पेशियलिटी केमिकल शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि इस सेक्टर के चाइना प्लस वन पॉलिसी को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि स्पेशियलिटी केमिकल शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं। स्पेशियलिटी केमिकल शेयरो में निवेश करते समय उनकी उत्पादन क्षमता को जरूर ध्यान में रखें। इनके प्राइवेट कैपेक्स का शेयरों के भाव पर सकारात्म असर देखने को मिलेगा। अगर आप थोड़ा दिमाग लगाएं इस सेक्टर में कई विनर मिल सकते हैं।

मेटल और कैपिट मार्केट सेक्टर में जारी रहेगी तेजी

तुषार का मानना है कि डिमांड बढ़ने से मेटल सेक्टर में तेजी जारी रहेगी। कैपिट मार्केट और इक्विटी मार्केट से जुड़ी कंपनियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब तकइस सेक्टर ने बहुत कमाई कराई है। अभी भी इनमें डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद बाकी है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top