Aeron Composite share: अपने आईपीओ के सफल सब्सक्रिप्शन के बाद एरोन कंपोजिट के शेयरों ने बुधवार, 4 सितंबर को एनएसई एसएमई पर ₹25 या 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ शुरुआत की। एरोन कंपोजिट का शेयर प्राइस ₹125 के आईपीओ के मुकाबले ₹150 पर खुला। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में तगड़ी तेजी आई और यह 26 प्रतिशत चढ़कर ₹157.50 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।
निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पॉन्स
कंपनी को लगभग 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें 28.36 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। खुदरा हिस्से को लगभग 34 गुना सब्सक्राइब किया गया था, इसमें 14.2 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले लगभग 4.8 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।
बता दें कि ₹56.10 करोड़ का एरोन कंपोजिट आईपीओ बुधवार 28 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और शुक्रवार, 30 अगस्त को बंद हुआ। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹121 से ₹125 प्रति शेयर था। इसमें 44.88 लाख शेयरों का एक नया इश्यू था। कंपनी ने ₹125 प्रति शेयर के हिसाब से 12,14,000 इक्विटी शेयर आवंटित करके एंकर निवेशकों से ₹15.17 करोड़ हासिल किए थे।
कंपनी की योजना
कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने और अतिरिक्त प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए करेगी। बता दें कि फर्म फाइबर ग्लास रीइनफोर्स पॉलीमर (FRP) प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन करती है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2021 में इसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) ₹2.6 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर ₹3.62 करोड़ और वित्त वर्ष 2023 में ₹6.61 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष में 29 फरवरी 2024 तक कंपनी का पीएटी ₹9.42 करोड़ था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 78.82 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 108.34 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 179.38 करोड़ रुपये रहा।