Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया MIXED कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स नीचे नजर आया। वहीं गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। कल लेबर डे के मौके पर अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। इस बीच अब देश में ही नए सुखोई जेट इंजन बनेंगे । सरकार ने HAL को 240 एरो इंजन बनाने का ऑर्डर दिया। करीब 26000 करोड़ की डील होगी
Stock Market Live Updates: Medi Assist में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर Bessemer India करीब 95 लाख शेयर बेच रहा है ।
Stock Market Live Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी कल बढ़त के साथ खुला और 43 अंक ऊपर हरे रंग में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी लगातार तेरहवें कारोबारी सत्र में हरे रंग में बंद हुआ है। सेक्टोरल रोटेशन निफ्टी को ऊंचे स्तरों पर टिके रहने में मदद कर रहा है। आज आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स ने निफ्टी को सबसे ज्यादा मदद की। बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी में जल्द ही हमें 25500 का स्तर देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 25210 – 25120 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में तेजी के सौदों में टिके रहने की सलाह
Global Markets:एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,760.73 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी चढ़कर 22,276.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,634.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2,809.16 के स्तर पर दिख रहा है
Stock Market Live Updates:कांग्रेस के आरोपों पर ICICI बैंक की सफाई
कांग्रेस के आरोपों पर ICICI BANK की सफाई आई है। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को रिटायरमेंट के बाद कोई सैलरी नहीं दी गई। पहले मिले ESOPs के कुछ साल तक इस्तेमाल का अधिकार है।
Stock Market Live Updates: दबाव में आरन ओर
इंटरनेशनल मार्केट में आरन ओर के भाव $100/टन के नीचे फिसला है। 13 अगस्त 2024 के बाद से भाव $100 के नीचे आया है। नवंबर 2022 के बाद भाव $100 के नीचे फिसला। चीन से कमजोर मांग के कारण कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव कायम है।
Stock Market Live Updates:HAL को 26000 करोड़ रुपये का ऑर्डर
अब देश में ही नए सुखोई जेट इंजन बनेंगे । सरकार ने HAL को 240 एरो इंजन बनाने का ऑर्डर दिया। करीब 26000 करोड़ की डील होगी।
Stock Market Live Updates:मेडी एसिस्ट में ब्लॉक डील
Medi Assist में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर Bessemer India करीब 95 लाख शेयर बेच रहा है । 7.7% डिस्काउंट के साथ 570 रुपये पर फ्लोर प्राइस तय किया गया है।
Stock Market Live Updates: 2 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 2 सितंबर को तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 25250 से ऊपर बंद होने में कामयाब। बाजार की तेजी में आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ