निफ्टी में 3 सितंबर को एक और कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जारी रहा। लगातार 14वें दिन बाजार की हरे निशान में क्लोजिंग हुई है। निफ्टी को 25,300-25,350 जोन के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और लगातार तीसरे दिन यह 25,200 से ऊपर टिका रहा। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से किसी भी तरफ इस रेंज को नहीं तोड़ता, तब तक रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 25,300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को 25,400-25,500 के जोन की ओर ले जा सकती है। जबकि 25,200 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 25,000 के सपोर्ट लेवल तक ले जा सकती है।
निफ्टी ने 1.2 अंक की बढ़त के साथ 25,280 पर रेंजबाउंड सत्र की क्लोजिंग की। आज ये पिछले दिन की सीमा के भीतर कारोबार करता दिखा। जिससे एक छोटा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना क्योंकि क्लोजिंग, ओपनिंग स्तरों से नीचे हुई है। मोमेंटम इंडीकेटर भी आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन जारी रहने का संकेत दे रहे हैं।
एक्सपर्ट की राय
एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार के स्तरों में आज थोड़ा ही बदलाव हुआ। निफ्टी बिना किसी साफ रुझान के लगभग 90 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा। इसके अलावा मार्केट ब्रेड्थ इस समय बुल्स और बियर्स के बीच भारी रस्साकशी का संकेत दे रहा है। आगे निफ्टी के लिए 25200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 25100-25000 के रेंज के भीतर अगल बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25350-25400 पर पहला रजिस्टेंस इसके बाद 25500 पर अगल बड़ा रजिस्टेंस है।
क्या कहते हैं ऑप्शन आंकड़े
वीकली ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 26,000 स्ट्राइक पर देखने को मिला। उसके बाद 25,300 और 25,600 स्ट्राइक पर भी कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। अधिकतम कॉल राइटिंग 25,600 स्ट्राइक पर, फिर 25,300 और 25,500 स्ट्राइक पर भी कॉल राइटिंग हुई है । पुट साइड पर 25,000 स्ट्राइक पर अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है, उसके बाद 24,500 और 24,000 स्ट्राइक पर ओपन इंटरेस्ट। अधिकतम पुट राइटिंग 25,300 स्ट्राइक पर रही है। फिर 25,200 और 24,900 स्ट्राइक पर भी पुट राइटिंग हुई है।
ऑप्शन आंकड़ों से यह संकेत मिलते हैं कि 25,300 का स्तर अह निफ्टी के लिए रजिस्टेंस बन सकता है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,500-25,600 का स्तर देखने को मिल सकता है। जबकि 25,000 पर इसके लिए सपोर्ट है।
वोलैटिलिटी हुई कम
एक दिन की तेजी के बाद वोलैटिलिटी कम हुई है और यह 14 अंक से ऊपर नहीं टिक पाई है। इससे तेजड़िए राहत की स्थिति में हैं। इंडिया VIX 14.06 के स्तर से 1.55 फीसदी गिरकर 13.84 पर आ गया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।