Global Market:ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया MIXED कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स नीचे नजर आया। वहीं गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। कल लेबर डे के मौके पर अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। US फ्यूचर्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिकी फेड 18 सितंबर को दरों पर फैसला लेगा। साउथ कोरिया में महंगाई 42 महीनों में सबसे कम है।
JPMorgan ने कहा कि अगर फेड दरों में कटौती करता है तो इक्विटी मार्केट रैली नए रिकॉर्ड स्तर पर बनाते हुए दिखेगी। वहीं जेपी मॉर्गन का कहना है कि यूएस के बाजार में रिकॉर्ड स्तरों के करीब बिकवाली आ सकती है। यूएस में दरें घटने के बाद भी बिकवाली आने की आशंका है।
इस बीच अमेरिका की 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.21 फीसदी, 10 साल की यील्ड 3.92 फीसदी, 5 साल की यील्ड 3.72 फीसदी पर पहुंच गई है।
दबाव में आरन ओर
इंटरनेशनल मार्केट में आरन ओर के भाव $100/टन के नीचे फिसला है। 13 अगस्त 2024 के बाद से भाव $100 के नीचे आया है। नवंबर 2022 के बाद भाव $100 के नीचे फिसला। चीन से कमजोर मांग के कारण कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव कायम है।
उधर ब्रेंट क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। आयरन ओर 100 डॉलर प्रति टन के नीचे फिसल चुका है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,760.73 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी चढ़कर 22,276.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,634.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2,809.16 के स्तर पर दिख रहा है