जहाज और पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4560 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 4200.15 रुपये पर बंद हुए थे। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जल्द ही एक बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद कर रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के अलावा मंगलवार को कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को 27000 करोड़ रुपये के ऑर्डर की उम्मीद
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 3 सबमरीन्स के लिए 27000 करोड़ रुपये के ऑर्डर की उम्मीद कर रही है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव सिंघल ने सीएनबीसी-टीवी 18 के साथ बातचीत में यह कहा था। उन्होंने बताया था कि मौजूदा ऑर्डर बुक 40000 करोड़ रुपये की है। इस बीच, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 26000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर एयरो इंजन की सप्लाई के लिए मिला
4 साल से कम में 2500% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर पिछले 5 साल में 2500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जहाज कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 168.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 4560 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में जहाज कंपनी के शेयरों में 140 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2023 को 1908.55 रुपये पर थे। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 3 सितंबर 2024 को 4500 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 113 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 2105.10 रुपये से बढ़कर 4560 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5859.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1742 रुपये है।