एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में तूफानी तेजी है। एचएएल (HAL) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4925 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 240 AL-31 एफपी एयरो इंजन की खरीद को मंजूरी दे दी है। कंपनी को मिले इस ऑर्डर की वैल्यू 26000 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर में एयरो इंजन की डिलीवरी एक साल बाद शुरू होगी और यह 8 साल में पूरी होगी।
6000 रुपये के पार जा सकते हैं HAL के शेयर
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने डिफेंस कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों के लिए 6145 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह ऑर्डर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के ऑर्डर बैकलॉग को और मजबूत करेगा। फाइनेंशियल ईयर 2024 के आखिर में ऑर्डर बैकलॉग 94000 करोड़ रुपये था, जो कि अब 1.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।
एक साल में 150% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर पिछले एक साल में 150 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2023 को 1981.78 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 4925 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक एचएएल के शेयरों में 75 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को एचएएल के शेयर 2826.95 रुपये पर थे, जो कि 3 सितंबर 2024 को 4900 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी आई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1767.95 रुपये है।