टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) के लिए अगस्त महीना बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा। कंपनी की कुल बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3,91,588 यूनिट हो गई। टीवीएस मोटर कंपनी ने आज रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने अपने डीलरों को 345,848 गाड़ियां भेजी थीं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2.10 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2812.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
TVS Motor की कुल बिक्री में 14% का उछाल
पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 378,841 यूनिट हो गई, जबकि अगस्त 2023 में बिक्री 332,110 यूनिट दर्ज की गई थी। डोमेस्टिक मार्केट में टू-व्हीलर की बिक्री पिछले महीने सालाना 13 फीसदी बढ़कर 289,073 यूनिट हो गई, जो अगस्त 2023 में 256,619 यूनिट थी। कुल निर्यात में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। यह पिछले साल अगस्त में 87,515 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 99,976 यूनिट हो गई।
TVS Motor ने एक साल में दिया 93% का तगड़ा रिटर्न
टीवीएस मोटर कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,820 रुपये और 52-वीक लो 1,408.80 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 40 फीसदी भाग चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 93 परसेंट का तगड़ा मुनाफा हुआ है।