शेयर बाजार का पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा। इस दौरान सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अब निवेशकों की निगाहें इस बात पर है कि अगले हफ्ते शेयर बाजार कैसा रहेगा। वहीं, एनालिस्ट्स के मुताबिक, 2 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते शेयर बाजार की चाल ग्लोबल ट्रेंड्स, मैक्रो इकोनॉमिक डेटा की घोषणा और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां तय करेंगी। बहरहाल, अगले हफ्ते के पहले दिन यानी 2 सितंबर को इन कंपनियों के स्टॉक में खास हलचल देखने को मिल सकती है।
मारुति सुजुकी
ऑटो कंपनियों ने बिक्री के अगस्त के आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान मारुति की कुल सेल्स 3.86% गिरकर 1,81, 782 यूनिट्स रही। साथ ही, कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 8.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,43,075 यूनिट रही।
टाटा मोटर्स
अगस्त में टाटा मोटर्स की सेल्स में भी गिरावट रही। इस दौरान यह 8.1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 71,693 यूनिट्स रही। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल सेल्स 15.2 पर्सेंट गिरकर 27,207 यूनिट्स हो गई, जबकि पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 3.15 पर्सेंट की गिरावट हुई।
टीवीएस मोटर कंपनी
अगस्त में कंपनी की टोटल सेल्स 13 पर्सेंट बढ़कर 3,91,588 यूनिट हो गई। इस दौरान कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 13 पर्सेंट बढ़कर 3,78,841 यूनिट हो गई। एक्सपोर्ट 14 पर्सेंट बढ़कर 99,976 यूनिट रहा।
आयशर मोटर्स
अगस्त में कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट रॉयल एनफील्ड की सेल्स 5 पर्सेंट घटकर 73,629 यूनिट हो गई। इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट 2 पर्सेंट गिरकर 8,006 रहा।
ऑयल इंडिया
नॉर्थ-ईस्ट रीजन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इंद्र धनुष गैस ग्रिड (IGGL) के साथ समझौता किया है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने डायरेक्टर पुष्प कुमार जोशी को कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। उनकी नियुक्ति 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है।
SJVN,NHPC, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार ने SJVN, NHPC और रेलटेल कॉरपोरशन ऑफ इंडिया को नवरत्न का दर्जा दिया है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर दो इक्विटी शेयरों के बदले एक बोनस शेयर जारी किया है। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर है।
कंपनी ने श्रीकुमार राव को अपने इंजीनियरिंग एज बिजनेस लाइन का ग्लोबल हेड नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 5 अक्टूबर से प्रभावी होगा।
बायोकॉन फार्मा को अपने कुछ टैबलेट्स और इंजेक्शन के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटल से मंजूरी मिली है।
इसके अलावा, जिन बाकी कंपनियों के शेयरों में हलचल तेज रह सकती है, उनमें HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, DCM श्रीराम, इनसेक्टिसाइड्स इंडिया, GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इमामी, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, गुजरात गैस, PTC इंडिया फाइनेंशियल, सीमेंट, बंधन बैंक, डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, ग्लोबल स्पिरिट्स, रेल विकास निगम, जायड्स, वोडाफोन आदि शामिल हैं।