Munjal Auto Industries Stock Price: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 सितंबर को जबरदस्त खरीद हुई। इंट्राडे में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत तक चढ़ी और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में बढ़त की रफ्तार कम हो गई। कंपनी ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, स्पेस, रेलवे जैसे उद्योगों और अन्य इंजीनियरिंग सेक्टर्स के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स और असेंबलीज का निर्माण करती है।
ऑटोमोटिव सेक्टर के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स में टूव्हीलर और फोरव्हीलर एग्जॉस्ट मफलर, फ्यूल टैंक, रिम और ऑटोमोटिव BIW पार्ट्स शामिल हैं। रिन्यूएबल सेक्टर में कंपनी विंड एनर्जी के लिए विंड मिल ब्लेड, मोल्ड और अन्य पार्ट्स बनाती है।
मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक उछला और 124.40 रुपये का हाई छुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। शेयर का अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 127.40 रुपये है।
एक साल में Munjal Auto Industries शेयर की कीमत दोगुनी
कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1,200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। साल 2024 में अब तक शेयर 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
जून तिमाही में मुनाफा बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर करीब 510 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 508.58 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 10.46 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 10.27 करोड़ रुपये था।