Markets

Market View: रिकॉर्ड रैली को आगे बढ़ाने के लिए निफ्टी को 25300 ऊपर टिकना जरूरी

Nifty trend : आज लगातार 13वें कारोबारी सत्र में बाजार पर बुल्स का कब्जा रहा। निफ्टी ने 2 सितंबर को लगातार चार दिनों तक अपना रिकॉर्ड हाई बनाने का क्रम जारी रखा। इंडेक्स ने लगातार छठे दिन हायर हाई बनाना जारी रखा। डेली आरएसआई और एमएसीडी जैसे इंडीकेटर भी तेजी के मूड में बने रहे। ऐसे में अगर इंडेक्स 25300 से ऊपर बंद होने और टिकने में सफल होता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में 25500 के स्तर स इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, इसके लिए 25000 पर सपोर्ट है।

निफ्टी आज 25,333.60 के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला और पूरे कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार के बीच बढ़क पर बंद हुआ। इंडेक्स 43 अंक बढ़कर 25,279 के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। इसके चलते डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना क्योंकि क्लोजिंग शुरुआती स्तरों से नीचे हुई है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा “निफ्टी सकारात्मक शुरुआत के बाद ओपनिंग आई को पार करने में विफल रहा। 25,300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखी गई। कुल मिलाकर, पूरे दिन कॉल राइटर्स की संख्या पुट राइटर्स से काफी अधिक रही।” उनके मुताबिक निकट भविष्य में जब तक निफ्ट 25,300 से नीचे रहेगा तब तक यह निगेटिव से लेकर साइडवेज बना रहेगा। हालांकि, निचले स्तर पर 25,000 पर मजबूत सपोर्ट है। यहां काफी पुट राइटिंग देखने को मिली है।

कॉल साइड पर अधिकतम ओपन इंटरेस्ट 26,000 स्ट्राइक पर देखने को मिला। उसके बाद 25,300 और 25,700 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। 25,300 स्ट्राइक पर अधिकतम राइटिंग और फिर 25,500 और 25,400 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग दिखी। पुट साइड पर, 25,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। उसके बाद 24,000 और 24,500 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट रहा। 24,500 स्ट्राइक पर अधिकतम पुट राइटिंग रही उसके बाद 25,300 और 24,000 स्ट्राइक पर भी अच्छी खासी पुट राइटिंग रही।

इस वीकली डेटा से संकेत मिलता है कि 25300 का स्तर 25,400-25,500 के जोन की ओर ओर बढ़ने के लिए एक बाधा का काम कर सकता है। वहीं, 25,000 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है।

बैंक निफ्टी

बैंक निफ्टी आज बेंचमार्क निफ्टी से थोड़ा बेहतर रहा। कंसोलीडेशन के बाद ये 89 अंक बढ़कर 51,440 पर पहुंच गया। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया क्योंकि यह अपने ओपनिंग हाई को पार करने में विफल रहा, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी दिखाई दी।

कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बैंक निफ्टी 200 अंकों के सीमित दायरे में घूमता रह। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया के मुताबिक अब इसे 51,750 और फिर 52,000 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 51,250 क्षेत्र से ऊपर बने रहने की जरूरत है। जबकि नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 51,250 और फिर 51,000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

कुछ दिनों की गिरावट के बाद वोलैटिलिटी बढ़ गई है। लेकिन जब तक यह 15 अंक से नीचे रहता है तब तक तेजड़िए आराम से रह सकते हैं। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13.39 के स्तर से 4.98 फीसदी बढ़कर 14.06 पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top