Markets

F&O Stocks: 23 स्टॉक्स का फ्यूचर-ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट होगा बंद! नए नियमों से इन शेयरों को मिलेगी में जगह

F&O Stocks: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में कौन-कौन से स्टॉक्स रह सकते हैं, इसका नियम बदल दिया है। IIFL के नोट के मुताबिक यह नया नियम बड़े पैमाने पर वही है जैसा 28 जून 2024 को जारी प्रस्ताव में था। अब सेबी ने नया एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लागू कर दिया है तो स्टॉक एक्सचेंजों को अपने रूल्स एंड रेगुलेशंस इसी हिसाब से एडजस्ट करने हैं। इसके चलते F&O सेगमेंट से कुछ शेयरों की विदाई हो सकती है तो कुछ नए शेयर इस सेगमेंट में शामिल होंगे। इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म IIFL ने कैलकुलैशन किया है कि कौन-से शेयर बाहर हो सकते हैं और किनकी एंट्री हो सकती है।

क्या है SEBI के नए दिशा-निर्देशों में

सेबी के नई दिशा-निर्देशों के अनुसार F&O (फ्यूचर्स और ऑप्शन्स) सेगमेंट के जो स्टॉक्स जो तीन लगातार महीनों तक क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते, उन्हें हटा दिया जाएगा। दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि इन स्टॉक्स के बाहर निकलने के बाद नए कॉन्ट्रैक्ट्स नहीं जारी किए जाएंगे। सेबी के सर्कुलर के मुताबिक स्टॉक का मीडियन क्वार्टर सिग्मा ऑर्डर साइज (MQSOS) अब कम से कम 75 लाख रुपये होना चाहिए। पहले यह 25 लाख रुपये था। इसके अलावा मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) को 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कम से कम 1,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा स्टॉक की एवरेज डेली डिलीवरी वैल्यू को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसकी वजह ये है कि एवरेज डेली डिलीवरी वैल्यू में में काफी बढ़ोतरी हुई है।

23 स्टॉक्स हो सकते हैं बाहर तो इनकी हो सकती है एंट्री

IIFL अल्टरनेटिव्स के कैलकुलेशन के मुताबिक नए नियमों के आधार पर 23 स्टॉक्स F&O सेगमेंट से बाहर हो सकते हैं। इनमें लॉरस लैब्स, रामको सीमेंट्स, दीपक नाइट्राइट, अतुल लिमिटेड टॉरेंट फार्मा और चंबल फर्टिलाइजर्स शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात गैस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, ग्रेन्यूल्स इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, सिंजीन इंटरनेशनल, सिटी यूनियन बैंक, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), कैन फिन होम्स, बाथा इंडिया, डॉ लाल पथलैब्स, एबॉट इंडिया, यूनाइटेड ब्रूअरीज (UBL), IPCA लैब, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, इंडियामार्ट इंटरमेश, महानगर गैस (MGL), और जेके सीमेंट भी बाहर हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जोमैटो, अदाणी ग्रीन, जिओ फाइनेंशियल, डीमार्ट, और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक्स F&O सेगमेंट में शामिल हो सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top