Tata Consumers Product Limited: रोजमर्रा के उपयोग वाली घरेलू वस्तुएं बनाने वाली FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (टीपीसीएल) ने एनसीएलटी और अन्य नियामकीय मंजूरियां प्राप्त करने के बाद अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों का विलय कर दिया है. टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई के एक बयान के अनुसार, टीसीपीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों- टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है.
Tata Consumers Product Limited: 1 सितंबर 2024 से विलय हो गई सब्सिडियरी कंपनी
रविवार को कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि योजना के खंड 17 के तहत उल्लिखित शर्तें, जिसमें संबंधित कंपनियों के रजिस्ट्रार के पास फॉर्म आईएनसी-28 में आदेश की प्रमाणित प्रतियां दाखिल करना शामिल है, विधिवत रूप से पूरी हो गई हैं.तदनुसार, योजना के अनुसार, योजना (विलय की) की प्रभावी तिथि एक सितंबर, 2024 है.” यह कंपनी के कारोबार को सरल और सुव्यवस्थित बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप है.
कंपनी को आया 19.27 लाख रुपए का टैक्स नोटिस
शेयर बाजार में अपनी रेगुलेटर फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि कानूनी इकाई संरचना के इस समेकन से दक्षता और तालमेल को बढ़ावा मिलेगा. टीसीपीएल के खंड में चाय, कॉफी, पानी, आरटीडी, नमक, दालें, मसालें, पकाने और खाने के लिए तैयार उत्पाद, नाश्ता आदि शामिल हैं. इसके अलावा एक अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में टाटा कंज्यूमर्स ने बताया कि बिहार के पटना स्पेशल सेंट्रल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स द्वारा 19.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.
तेजी के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 42.45 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार (30 अगस्त) को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट लिमिटेड 0.08 फीसदी या 0.90 अंक चढ़कर 1199.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.34 फीसदी या 4.05 अंक की तेजी के साथ 1202.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,253.69 रुपए और 52 वीक लो 819.05 रुपए है. इस साल अभी तक कंपनी का शेयर 11.33 फीसदी तक उछल चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 0.12 फीसदी और एक साल 42.45 फीसदी रिटर्न है.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ