Uncategorized

मल्टीबैगर Railway PSU ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, जानिए कब अकाउंट में आएगा पैसा

 

RVNL Dividend Record Date: नवरत्न रेलवे पब्लिक सेक्टर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मई में अपने निवेशकों को डिविडेंड की सौगात दी थी. अब इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. इसके अलावा रेलवे पीएसयू की सालाना जनरल मीटिंग 30 सितंबर 2024 को होगी. आपको बता दें कि RVNL को आज दक्षिण पूर्व रेलवे से आज 220 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान रेलवे पीएसयू के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है.

RVNL Dividend Record Date: RVNL फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और AGM की तारीख

RVNL ने अपनी शेयर बाजार में अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर 2024 होगी. अंतिम डिविडेंड का भुगतान सालाना जनरल मीटिंग खत्म होने के 30 दिन के अंदर किया जाएगा. सालाना जनरल मीटिंग शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को शुरू होगी. ये रविवार 29 सितंबर 2024 तक चलेगी.  आपको बता दें कि RVNL के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.11 रुपए प्रति शेयर (21.10%) अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की थी.

RVNL Order: दक्षिण पूर्व रेलवे से मिला 203 करोड़ रुपए का ऑर्डर, पटेल इंजीनियरिंग से मिलाया हाथ

शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को दक्षिण पूर्व रेलवे से 203 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर- भाद्रक सेक्‍शन पर 2x25KV सिस्‍टम में सब सेक्‍शनिंग पोस्‍ट (SSPs) और 132  KV ट्रैक्‍शन सबस्‍टेशन की डिजाइन, सप्‍लाई, इलेक्‍शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए मिला है. इसके अलावा रेलवे पीएसयू ने पटेल इंजीनियरिंग से हाथ मिलाया है. पटेल इंजीनियरिंग और RVNL कुछ चिन्हित हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर सहयोग करेंगे.

RVNL Share Price: पांच फीसदी उछलकर बंद हुआ RVNL का शेयर, सालभर में दिया 375 रिटर्न

शुक्रवार (30 अगस्त) को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर RVNL का शेयर 5.02 फीसदी या 29.10 अंकों  की तेजी के साथ 608.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 375 फीसदी और 6 महीने में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 230 फीसदी उछल चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 129.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top