रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड जल्द ही एक बड़ा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च करने जा रही है। इसका प्लान 5,000 करोड़ तक जुटाने का है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले से जुड़े लोगों से मिली है। सोर्सेज ने कहा कि QIP जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इससे पहले जून में खबर थी कि कंपनी ने पूंजी जुटाने के लिए सलाहकार के रूप में निवेश बैंकों कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, जेएम फाइनेंशियल और सीएलएसए को चुना है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस साल जुलाई-अगस्त में डील लॉन्च हो सकती है। 21 जून को, प्रेस्टीज एस्टेट्स के बोर्ड ने अपने एक्सपेंशन प्लान्स के लिए पूंजी जुटाने के साथ-साथ शेयरों के इश्यू (प्राइमरी या सेकंडरी या दोनों) के जरिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एसेट्स के मॉनेटाइजेशन को मंजूरी दी थी।
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में बिक्री बुकिंग 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,029.5 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,914.7 करोड़ रुपये रही थी।