HDFC Bank Share Block Deal: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 30 अगस्त को कई ब्लॉक डील देखने को मिले। इस डील में बैंक के कुल करीब 4.69 करोड़ शेयरों को खरीदा-बेचा गया। इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 6,997 करोड़ रुपये है। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल सभी पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। संयोग से आज से MSCI इंडेक्स में रीबैलेंसिंग भी लागू हो रहा है, जिसके चलते HDFC बैंक का इस इंडेक्स में वेटेज बढ़ने वाला है। HDFC, भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है।
MSCI ने बताया कि HDFC बैंक का वेटेज दो चरणों में बढ़ेगा। MSCI अपने सूचकांकों में HDFC बैंक को बनाए रखेगा और 30 अगस्त 2024 को उसने फॉरेन इनक्लूजन फैक्टर (FIF) को 0.37 से बढ़ाकर 0.56 कर दिया है। पहला एडजस्टमेंट मौजूदा फेरबदल के बाद होगा। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च का मानना है कि मौजूदा एडजस्टमेंट से HDFC बैंक में 1.8 अरब डॉलर का इनफ्लो होगा। दूसरे चरण के बारे में नवंबर में अगले फेरबदल जानकारी दी जाएगी, बशर्ते FPI हेडरूम 20 पर्सेंट से ज्यादा हो।
IIFL ऑल्टरनेटिव्स को HDFC बैंक के लिए पहले चरण की वेटेज बढ़ोतरी की वजह से इनफ्लो 1.5 अरब डॉलर से 1.8 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है। HDFC बैंक में फॉरेन ओनरशिप लिमिट 74 पर्सेंट है और एडजस्टमेंट फैक्टर 0.5 है। MSCI वेट में बढ़ोतरी के बाद से HDFC बैंक के शेयर मुख्य तौर पर फ्लैट रहे हैं और इसमें कोई खास मूवमेंट नहीं दिख रहा है। 29 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले HDFC बैंक का शेयर फिलहाल 1,794 रुपये के रिकॉर्ड लेवल से 12 पर्सेंट गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
HDFC बैंक के शेयर आज NSE पर 0.78 फीसदी गिरकर 1,625.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल HDFC बैंक के शेयरों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। HDFC बैंक के शेयरों में 2024 में अबतक करीब 4.16 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि इसी दौरान निफ्टी इंडेक्स ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।