Gainers & Losers:सितंबर सीरीज का शानदार आगाज हुआ और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। निफ्टी लगातार 12वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, PSE शेयर, तेल-गैस, निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 82,365.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 83.96 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Sugar stocks | एथेनॉल में गन्ने का सिरप इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। नए मार्केटिंग सीजन के लिए सिरप के इस इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। 1 नवंबर से एथेनॉल ब्लेंडिंग के लिए सप्लाई शुरू होगी। नई पॉलिसी के तहत बी-हैवी, सी-हैवी मोलेसिस इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। जिसके चलते आज शुगर कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। Dalmia Bharat Sugar, Shree Renuka Sugar, Triveni Engineering, और Bajaj Hindusthan का शेयर 16 फीसदी तक की बढ़त लेकर बंद हुए।
Fortis Healthcare | CMP: Rs 551 | आज यह शेयर 4.5 फीसदी के उछाल के साथ 563 रुपये के अपने ऑल टाइम पर पहुंचा। स्टॉक में भारी वॉल्यूम के साथ कामकाज नजर आया। अब तक एक्सचेंजों पर 26 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो 1 महीने के दैनिक कारोबार के औसत 20 लाख शेयरों से काफी अधिक है।
Bharti Airtel | CMP: Rs 1,586 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ और शेयर ने 1608.40 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई भी हिट किया। आइडिया वोडा, एयरटेल की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में AGR मामले की सुनवाई की।
Tata Elxsi | CMP: Rs 7,960 | स्ट़ॉक में तेजी का सिलसिला बरकरार है । 30 अगस्त के कारोबार में स्टॉक में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिली। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Lupin | CMP: 2,245 | फार्मा सेक्टर का ये शेयर आज 3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,257 रुपये के अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंचा। दरअसल स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ‘buy’रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2427 रुपये पर दिया है। नोमुरा का कहना है कि जेनेरिक दवाओं के अमेरिकी मार्केट को कंपनी की निकट-अवधि की आय के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में देख रही है। नोमुरा ने पिछले अनुमानों की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में मीराबेग्रोन और वित्त वर्ष 2026 और 2027 में टोलवैप्टन से अधिक रेवेन्यू कॉन्ट्रीब्यूशंस को भी शामिल किया है।
SpiceJet | CMP: Rs 62 | आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, स्पाइसजेट ने कई उड़ाने रद्द की है और 150 केबिन क्रू मेंबर को तीन महीने की छुट्टी पर भेजा है। DGCA ने कंपनी पर अपनी निगरानी बढ़ाई है । इस खबर के बाद आज शेयर लाल निशान में बंद हुआ।
Patel Engineering | CMP: Rs 57 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया कि उसने नवरत्न CPSE रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के साथ एक MoU साइन किया है। यह समझौता भारत और विदेश में हाइड्रो और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर कोलैबोरेशन के लिए है।
ITI | CMP: Rs 302 | आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से 500 EVMs की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग से कंपनी का पहला ई-वोटिंग मशीन ऑर्डर मिला।