BPCL Shares: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) 32 हजार करोड़ रुपये के लोन के लिए बैंकों से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। अगर भारत पेट्रोलियम को यह लोन मिल जाता है तो उसके लिए रुपये में यह इस साल का सबसे लोन होगा। जानकारी के मुताबिक सरकारी तेल कंपनी को देश के सबसे बड़े बैंक SBI से पहले ही एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिल चुका है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और खुलासे पर ग्रीन से रेड जोन में आ गए। शुरुआती तेजी के बाद भारत पेट्रोलियम के शेयर रेड जोन में फिसल गए थे लेकिन फिर यह संभला और ग्रीन जोन में आ गया। फिलहाल BSE पर यह 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 358.05 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 354.80 रुपये (Bharat Petroleum Share Price) तक आ गया था। इंट्रा-डे में यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 365.30 रुपये पर पहुंचा था।
डील से Bharat Petroleum को क्या फायदा?
प्लास्टिक की खपत बढ़ रही है और ऐसे में पेट्रोकेमिकल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। ऐसे में भारत पेट्रोलियम को 32 हजार करोड़ रुपये का लोन मिलता है तो इसे अपने विस्तार में मदद मिलेगी। लोन के इस पैसे का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में कंपनी के बीना रिफाइनरी के विस्तार के लिए किया जाएगा। कंपनी बीना रिफाइनरी में एक एथलीन क्रैकर प्लांट बनाने के लिए 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। लोन के इस सौदे के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स एडवाइजर है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई के अलावा इसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और बैंक ऑफ इंडिया से भी 15 साल के लोन के लिए बातचीत हो रही है। इसके अलावा और भी बैंकों से बातचीत हो सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
भारत पेट्रोलियम के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 165.75 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर 10 महीने में यह 120 फीसदी से अधिक उछलकर आज 30 अगस्त 2024 को 365.30 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।