Markets

रेट कट से IT और फार्मा जैसे सेक्टर को होगा फायदा, डिफेंस शेयरों में अभी भी कमाई के मौके : ताहेर बादशाह

Stock market : बिग मार्केट वॉयस में आज बाजार पर बात के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ दुड़े Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह जुड़े हैं। इक्विटी मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव रखने वाले ताहेर बादशाह देश के जाने-माने फंड मैनेजर्स में गिने जाते हैं। ताहेर ने मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होने ICICI MF, Kotak Mah Invest के साथ भी काम किया है।

लार्जकैप में मौके दिखें तो करें निवेश

ताहेर बादशाह ने CNBC आवाज़ से हुई खास बातचीत में कहा कि लार्जकैप में मौके दिखें तो निवेश करें। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हे PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद हैं। ताहेर बादशाह ने बताया कि उनका शेयरों के वैल्यू और ग्रोथ पर फोकस है। फार्मा और टेक शेयरों में निवेश बढ़ाया है। बैंकिंग सेक्टर पर अब दबाव घट सकता है। PSU की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा पसंद है। दुनिया में रेट कट की संभावना बढ़ रही है। निजी और सरकारी बैंकों के वैल्युएशन का अंतर घटा है।

डिफेंस स्पेस में अभी भी निवेश के मौके

ताहेर का मानना है कि निजी बैंक और NBFCs में कमाई के मौके मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि नॉन-लेडिंग पर फाइनेंशियल में पहले वेटेज बढ़ाया था। पिछले साल जहां ज्यादा ओवरवेट थे, वहां वेट थोड़ा घटाया है। डिफेंस स्पेस में अभी भी निवेश के मौके हैं। ताहेर ने बताया कि डिफेंस स्पेस में उनका काफी एक्सपोजर है। उन्होंने ये भी बताया कि IT सेक्टर पर उनका पॉजिटिव नजरिया बरकरार है। अमेरिका में होने वाला रेट कट IT और फार्मा जैसे सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगा।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top