Paytm Share: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 29 अगस्त को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 546.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, फिनटेक कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 34,778 करोड़ रुपये हो गया है।
PA लाइसेंस के लिए फिर से अप्लाई करेगी Paytm
पेटीएम ने पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करने का इरादा भी दिखाया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि रेगुलेटरी चिंताओं में कमी पेटीएम के लिए पॉजिटिव है। पेटीएम ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि PPSL को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज से 27 अगस्त 2024 के पत्र के माध्यम से PPSL में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ PPSL अपने PA आवेदन को फिर से जमा करने के लिए आगे बढ़ेगा।”
पेटीएम ने कहा कि PPSL मौजूदा पार्टनर्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन सर्विसेज मुहैया करना जारी रखेगा। कंपनी ने कहा, “हम कंप्लायंस-फर्स्ट एप्रोच और उच्चतम रेगुलेटरी स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए कमिटेड हैं। एक घरेलू भारतीय कंपनी के रूप में पेटीएम इंडियन फाइनेंशियल इकोसिस्टम में योगदान देने और उसे आगे बढ़ाने पर फोकस्ड है।”
6 महीने में 35% चढ़ा Paytm का शेयर
पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, जनवरी 2024 में RBI की सख्ती के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। इसके चलते इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)