हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में आज 29 अगस्त को दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 292.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, सरकारी कंपनी को इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के रूप में सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 58625 करोड़ रुपये हो गया है।
HUDCO को NBFC-IFC के लिए मंजूरी
IFC का दर्जा कंपनी को आवास के अलावा कई इन्फ्रॉस्ट्रक्चर सेक्टर्स को फाइनेंसिंग के लिए हायर एक्सपोजर लिमिट की अनुमति देता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी को आज यानी 29 अगस्त 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी – इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (NBFC-IFC) के रूप में सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है।” HUDCO हाउसिंग और अर्बन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है
जून तिमाही के दौरान मंजूरियों में सालाना 91.6 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 14,097 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तिमाही के लिए लोन बुक में पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो 1.03 लाख करोड़ रुपये रही। HUDCO की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 11.7 फीसदी बढ़कर 711 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 558 करोड़ रुपये हो गया।
HUDCO ने दिया एक साल में 295 फीसदी रिटर्न
पिछले एक महीने में HUDCO के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 53 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 126 फीसदी चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में इसने 295 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 706 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।