पिकाडिली एग्रो के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पिकाडिली एग्रो के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 788.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के 2 मेन व्हिस्की ब्रांड्स को सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्सेज कैंटीन्स में सप्लाई की अप्रूवल मिल गई है। पिकाडिली एग्रो के शेयरों में पिछले 5 साल में 10000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 910.70 रुपये है। वहीं, पिकाडिली एग्रो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 95 रुपये है।
98 डिपो में होगी व्हिस्की ब्रांड्स की सप्लाई
पिकाडिली एग्रो (Piccadily Agro) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी की सिंगल मॉल्ट व्हिस्की इंद्री (Indri) और ब्लेंडेड मॉल्ट व्हिस्की विस्लर को अब देश भर में 98 डिपो में सप्लाई किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी की टोटल इनकम 209 करोड़ रुपये रही है। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.1 पर्सेंट बढ़कर 21.1 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का इबिट्डा 14.6 पर्सेंट बढ़कर 24.96 करोड़ रुपये रहा है।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 10000% से ज्यादा का उछाल
पिकाडिली एग्रो (Piccadily Agro) के शेयरों में पिछले 5 साल में 10400 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिकाडिली एग्रो के शेयर 30 अगस्त 2019 को 7.34 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 788.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 8300 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
एक साल में 575% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
पिकाडिली एग्रो के शेयर पिछले एक साल में 575 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2023 को 113.77 रुपये पर थे। पिकाडिली एग्रो के शेयर 29 अगस्त 2024 को 788.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पिछले 6 महीने में पिकाडिली एग्रो के शेयरों में 115 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।