Uncategorized

23000% से ज्यादा चढ़ गया यह सोलर स्टॉक, अब कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

 

सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल से कुछ अधिक समय में 23000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर इस अवधि में 4 रुपये से बढ़कर 900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने स्टैंडअलोन बेसिस पर सफलतापूर्वक जीरो नेट डेट स्टेटस को हासिल कर लिया है। यानी, कंपनी स्टैंडअलोन बेसिस पर पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है।

23000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर पिछले 4 साल से कुछ अधिक समय में 23580 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2020 को 3.83 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 28 अगस्त 2024 को 907.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 4110 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 21.54 रुपये से बढ़कर 907.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1116 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 255.33 रुपये है।

एक साल में 188% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 188 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सोलर कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2023 को 314.77 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को 907.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

दो बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
केपीआई ग्रीन एनर्जी पिछले 2 साल से भी कम में दो बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इसके बाद, कंपनी ने फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top