RIL AGM : इस हफ्ते बाजार की नजर RIL की AGM पर रहेगी, जो कि 29 अगस्त को होने वाली है। इस AGM में कहां फोकस रह सकता है। ब्रोकरेज हाउस क्या अनुमान लगा रहे हैं। ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ब्रोकरेज इस AGM में कंपनी के न्यू एनर्जी, जियो और रिटेल कारोबार के आईपीओ पर आगे के रोडमैप का इंतजार है।
RIL की एजीएम पर CLSA
CLSA ने RIL के शेयर का 3,300 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य देते हुए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि 29 अगस्त को होने वाली एजीएम में कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस की तस्वीर साफ होगी। 2024 अंत तक कंपनी की सोलर PV गीगा फैक्ट्री लॉन्च करने की योजना है।
इस एजीएम में 100 करोड़ डॉलर के सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेक्स पर सफाई आने की उम्मीद है।
RIL पर कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज की सलाह
RIL पर कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने अपनी ‘Add’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 3200 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट से रिटेल कैपेक्स में कमी के संकेत हैं। रिटेल कैपेक्स में 50 फीसदी कमी पॉजिटिव संकेत है। वित्त वर्ष 2024 में कंसोलीडेटेड कैपेक्स में सिर्फ 7 फीसदी की कमी आई है। टेलीकॉम कैपेक्स काफी ज्यादा है। दूसरे सेगमेंट में 5 गुना उछाल की उम्मीद है।
शेयर की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 25.25 रुपए यानी 0.84 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,408,057 शेयर रहा। स्टॉक ने इंट्राडे में 3,046 रुपए का हाई छुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 हफ्ते में 1.63 फीसदी और 1 साल में 22.56 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।