बाजार का फोकस इन दिनों इनवर्टर कंपनियों पर है। दरअसल PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते इनवर्टर डिमांड में 300 फीसदी का उछाल संभव है। पूरी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताता कि इनवर्टर की डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से इनवर्टर डिमांड में उछाल आया है। इस योजना के चलते इनवर्टर की डिमांड में 300 फीसदी का उछाल आया है।
Mercom Group का कहना है कि इनवर्टर के डिमांड में जोरदार उछाल बने रहेगा। डिमांड सप्लाई में कमी का असर भी इनवर्टर की कीमतों पर पड़ा है। जून 2024 तक सोलर रूफटॉप एप्लीकेशन में 170 फीसदी का उछाल आया है। सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट में स्ट्रिंग इनवर्टर अहम कंपोनेंट होता है। सोलर इनवर्टर डिमांड 5GW के करीब रह सकती है। चीन से इसकी सप्लाई भी घटी, चीन में भी डिमांड ज्यादा है।
इनवर्टर से जुड़ी कंपनियां
इसमें वी गार्ड (V Guard), श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric), हैवेल्स (Havells),पॉलीकैब (Polycab), एक्साइड (Exide), अमारा राजा (Amara Raja), वारी (Waree), किर्लोस्कर (Kirloskar)शामिल है। इनमें से वारी और किर्लोस्कर अनलिस्टेड है।
वी गार्ड आज 5.85 रुपए यानी1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 471.65 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 4.35 फीसदी और 3 महीने में 26 फीसदी भागा है। 1 साल में इसने 56 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी तरह श्नाइडर इलेक्ट्रिक 2.85 रुपए यानी 0.35 फीसदी की तेजी लेकर 816 रुपए के आसपास बंद हुआ है। इस साल अब तक ये शेयर 99 फीसदी चढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 140.80 फीसदी और 3 साल में 590 फीसदी रिटर्न दिया है।
हैवेल्स इंडिया 16.90 रुपए यानी 0.88 फीसदी की बढ़त लेकर 1895.20 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,957.45 रुपए है। इस साल अब तक इस शेयर ने 38.54 फीसदी और पिछले 12 महीनों में 44.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पॉलीकैब का शेयर आज 3.05 रुपए यानी 0.05 फीसदी की तेजी लेकर 6770 रुपए के आसपास बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 6,812.85 रुपए है। इस स्टॉक ने इस साल अब तक 23.42 फीसदी और पिछले 12 महीनों में 35 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखाई है।