केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Tech) के शेयरों में आज 27 अगस्त को 14 फीसदी से अधिक की दमदार रैली आई है। इस समय कंपनी के शेयर 14.55 फीसदी की बढ़त के साथ 1156 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इंट्राडे में स्टॉक ने 1160.50 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बेहतर बिजनेस आउटलुक के बीच देखने को मिली है। FY24 की अपनी एनुअल रिपोर्ट में केफिन टेक ने ग्लोबल फंड एडमिनिस्ट्रेटर बनने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई।
KFin Tech का क्या है प्लान?
केफिन टेक्नोलॉजीज का मकसद डोमेस्टिक कैपिटल मार्केट पर अपनी निर्भरता को कम करना है। अगले पांच सालों में कंपनी को उम्मीद है कि उसका नॉन-डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड बिजनेस कुल रेवेन्यू का 45-50 फीसदी योगदान देगा। इसके अलावा, वैल्यू एडेड सर्विसेज (VAS) रेवेन्यू में इसी अवधि में मौजूदा 6 फीसदी से 12-15 फीसदी तक की वृद्धि होने का अनुमान है।
पिछले 5 सालों में कैसा रहा है KFin Tech का प्रदर्शन?
पिछले पांच सालों में KFin Tech का रेवेन्यू 13.7 फीसदी की CAGR से बढ़ा है, जबकि प्रॉफिट में 25 फीसदी CAGR की वृद्धि हुई है। पिछले पांच वर्षों में ऑपरेशनल EBITDA में 20.4 फीसदी CAGR की ग्रोथ हुई है। FY24 में क्लाइंट की संख्या बढ़कर 6,071 हो गई, जो FY23 में 5,363 थी, जबकि फोलियो की संख्या सालाना 13 फीसदी बढ़कर FY24 में 12.4 करोड़ हो गई।
KFin Tech ने एक साल में दिया 173% का शानदार रिटर्न
वर्तमान में, केफिन टेक को लगभग 12 ब्रोकरेज हाउस कवर करते हैं, जिनमें से नौ ने ‘Buy’ रेटिंग की सिफारिश की है, दो ने ‘sell’ कॉल जारी किए हैं, और एक ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,260 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 415 रुपये है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 173 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।