Uncategorized

सोना ₹618 और चांदी ₹1576 महंगी हुई: कारों में पिछली सीट पर ‘सीट बेल्ट रिमाइंडर’ जरूरी, पेटीएम के फाउंडर को SEBI का नोटिस

 

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार (26 अगस्त) को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को एक किलो चांदी की कीमत 1576 रुपए बढ़कर 86,191 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 84,615 रुपए प्रति किलो थी।

 

वहीं, ऑटो मेकर्स कंपनियों को सभी कारों में पिछली सीट पर ‘सीट बेल्ट रिमाइंडर’ फीचर देना होगा। क्योंकि, देश में 1 अप्रैल, 2025 से बिकने वाली सभी कारों में ‘रियर सीट बेल्ट अलार्म’ लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • वीवो T3 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
  • प्रीमियर एनर्जी का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. चांदी एक दिन में 1576 रुपए महंगी हुई : ₹86,191 प्रति किलोग्राम पर पहुंची, सोने की कीमतों में 618 रुपए की बढ़ोतरी

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार (26 अगस्त) को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को एक किलो चांदी की कीमत 1576 रुपए बढ़कर 86,191 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 84,615 रुपए प्रति किलो थी।

वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 618 रुपए बढ़कर 72,042 रुपए पर आ गया है। शुक्रवार को इसके दाम 71,424 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस साल सोना अप्रैल में 73,302 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

2. कारों में पिछली सीट पर ‘सीट बेल्ट रिमाइंडर’ जरूरी : 1 अप्रैल-2025 से लागू होगा नया नियम, एक्सीडेंट में इंजरी से बचाता है सीट बेल्ट

ऑटो मेकर्स कंपनियों को सभी कारों में पिछली सीट पर ‘सीट बेल्ट रिमाइंडर’ फीचर देना होगा। क्योंकि, देश में 1 अप्रैल, 2025 से बिकने वाली सभी कारों में ‘रियर सीट बेल्ट अलार्म’ लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकार ने सड़क सुरक्षा से जुड़े इस नियम का नोटिफिकेशन कंपनियों को जारी कर दिया है। इससे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (NHAI) ने इस साल मार्च में ड्राफ्ट जारी किया था और नए नियम को लेकर आम लोगों से राय मांगी गई थी।

3. पेटीएम के फाउंडर को SEBI ने कारण बताओ नोटिस भेजा : IPO लाने के समय गलत जानकारी देने का आरोप, बोर्ड मैंबर्स को भी नोटिस

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और नवंबर 2021 में IPO की पेशकश के दौरान बोर्ड में शामिल सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस IPO लाने के दौरान तथ्यों को गलत तरीके से पेश किए जाने के आरोपों से जुड़ा हुआ है।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था। मनीकंट्रोल ने लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। SEBI ने यह जांच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जानकारियों के आधार पर शुरू की है।

4. सेंसेक्स 611 अंक की तेजी के साथ 81,698 पर बंद : निफ्टी में भी 187 अंक की बढ़त रही, SEBI की जांच से पेटीएम का शेयर 5% गिरा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 611 अंक की तेजी के साथ 81,698 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 25,010 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी और 17 में गिरावट रही। PSU बैंक और निफ्टी मीडिया छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही।

5. फोनपे ग्रुप पहली बार मुनाफे में आया : FY24 में ₹197 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया, कंपनी का रेवेन्यू 74% बढ़ा

फोनपे ग्रुप फाइनेंशियल ईयर-2024 में प्रॉफिटेबल हो गई है। फिनटेक मेजर फोनपे ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने FY24 के लिए 197 करोड़ रुपए का एडजस्टेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स दर्ज किया है।

FY23 में कंपनी को 738 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। यह पहली बार है, जब कंपनी ने कंसॉलिडेटेड नंबर्स में प्रॉफिट दर्ज किया है। फोनपे, वॉलमार्

6. बाजार स्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड ₹370-₹389 तय किया : 30 अगस्त से 3 सितंबर तक ओपन रहेगा यह इश्यू; रेखा झुनझुनवाला भी बेच रहीं अपनी हिस्सेदारी

इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपने अपकमिंग IPO का प्राइस ₹370-₹389 तय किया है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 30 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 3 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

बाजार स्टाइल रिटेल इस इश्यू के जरिए टोटल ₹834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹686.68 करोड़ के 17,652,320 शेयर बेच रहे हैं। वहीं, कंपनी ₹148 करोड़ के 3,804,627 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

7. इंटरआर्क बिल्डिंग का शेयर 44.33% ऊपर ₹1,299 पर लिस्ट : इश्यू प्राइस ₹900 था; इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है कंपनी

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 44.33% ऊपर ₹1,299 पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 43.47% ऊपर ₹1,291.20 पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹900 था।

यह IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 93.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 19.46 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 197.29 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 130.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

8. किआ सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च : SUV में ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स, टाटा हेरियर और हुंडई क्रेटा से टक्कर

किआ मोटर्स ने सोमवार (26 अगस्त) को मिडसाइज SUV सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम को नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये नया वैरिएंट मौजूदा मैट ग्रेफाइट फिनीश कलर का ऑप्शन है। कार लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में नए कलर के अलावा इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के साथ डुअल-टोन कलर में तैयार किया गया है। अभी तक यह ट्रिम सिर्फ डार्क ग्रे शेड में अवेलेबल था।

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें

​​​​​​​स्मॉल-सेविंग्स स्कीम्स को लेकर 1-अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम : PPF-सुकन्या समृद्धि अकाउंट्स के लिए जारी किए गए हैं दिशानिर्देश, जानें डीटेल्स​​​​​​​​​​​​​​

मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट ने पोस्ट ऑफिस के जरिए खुलने वाली नेशनल स्मॉल सेविंग्स (NSS) स्कीम्स को लेकर नए नियम जारी किए हैं। यह नियम इन स्कीम्स के तहत अनियमित रूप से खोले गए खातों को नियमित यानि रेगुलर करने के लिए हैं।

नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। सर्कुलर के मुताबिक, NSS की स्कीम्स के तहत अलग-अलग कैटेगरी की पहचान की गई है और उनके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%