GPT Infraprojects QIP: कोलकाता की इंफ्रा कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर आज के सुस्त मार्केट में करीब 4 फीसदी उछल गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट हैं। वहीं जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर करीब 4 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से सपोर्ट मिला है। कंपनी की फंड फंड रेजिंग कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसके लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो गया है। इसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव किया और BSE पर शेयर 3.98 फीसदी उछलकर 192.95 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 187 रुपये के भाव पर है।
GPT Infraprojects QIP के लिए क्या है फ्लोर प्राइस?
जीपीटी इंफ्राप्रोडेक्ट्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के लिए फ्लोर प्राइस 183.83 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। कंपनी अपने हिसाब से इसमें 5 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दे सकती है। क्यूआईपी फंड जुटाने का एक जरिया है, जिसके तहत कंपनी क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को इक्विटी शेयर या कंवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करती है। कंपनी के फंड रेजिंग कमेटी ने इससे शुरुआती डॉक्यूमेंट को 26 अगस्त 2024 को मंजूरी दी।
कैसी है जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स की कारोबारी सेहत
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स की नेट सेल्स सालाना आधार पर 2.47 फीसदी उछलकर 241.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 31.61 फीसदी बढ़कर 16.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 31 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 40.14 रुपये पर थे। इस लेवल से 11 महीने में यह 415.70 फीसदी उछलकर पिछले महीने 15 जुलाई 2024 को 207.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।