एक छोटी कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 6600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले एक साल में 23 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 27 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1644.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.11 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 67 लाख रुपये से ज्यादा
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 23.21 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 18 सितंबर 2023 को डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 67.23 लाख रुपये होती। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 8223 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 893% का उछाल
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 893 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 157.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीब 361 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2024 को 338.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 अगस्त 2024 को 1560.60 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी को मिला है 40 करोड़ रुपये का ऑर्डर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को इसी महीने लार्सन एंड टूर्बो लिमिटेड कंस्ट्रक्शन से 40.12 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को AL 59 जेब्रा कंडक्टर्स- न्यू जेनरेशंस एल्युमीनियम एलॉय कंडक्टर्स की सप्लाई करनी है। इस काम को जून 2025 तक पूरा किया जाना है।