BHEL Share: सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। भेल की सब्सडियरी कंपनी को 11,000 करोड़ रुपये का काम मिला है। भेल ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि सब्सडियरी कंपनी (महान एनर्जी लिमिटेड) को अडानी पावर लिमिटेड के साथ मिलकर यह काम मिला है। दोनों कंपनी को 3 सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स लगाने का काम मिला है। यह काम कंपनी को राजस्थान और मध्यप्रदेश से मिला है।
BSE में आज कंपनी के शेयर 299.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 303.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 297.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं।
पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 400 प्रतिशत की तेजी
भेल के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 184 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 418 प्रतिशत का लाभ मिला है। हालांकि, भेल के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान 29 प्रतिशत का ही लाभ मिला है। वहीं, स्टॉक का भाव एक महीने में 4.5 प्रतिशत टूट गया है।
भेल का 52 वीक हाई 335.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 105.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,03,504 करोड़ रुपये का है।
सरकार के पास 63 प्रतिशत हिस्सा
इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 63.20 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास इस कंपनी में 12.71 प्रतिशत हिस्सा है। एफएफआई की हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत है। बता दें, कंपनी में म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी 5.36 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)