Forcas Studio ने शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग के जरिए निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग आज 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 152 रुपये पर हुई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है।
निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना
Forcas Studio IPO निवेशकों के लिए 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला था। कंपनी का साइज साइज 37.44 करोड़ रुपये का था। कंपनी के शेयर 152 रुपये पर ओपन के बाद 159.60 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। कंपनी के शेयरों में पहले ही दिन अपर सर्किट लगा है। बता दें, जिन निवेशकों ने इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाया होगा और उन्हें शेयर अलॉट हुए होंगे उनका पैसा दोगुना हो गया होगा।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 46.80 लाख शेयर जारी किए हैं। आईपीओ के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
3 दिन में 500 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन
तीसरे और आखिरी दिन Forcas Studio के आईपीओ को 416 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले दिन 36 गुना और दूसरे दिन 104 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 10.65 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी 50 प्रतिशत शेयर का लॉक इन पीरियड 21 सितंबर तक का है।
आईपीओ से पहले कंपनी प्रमोटर्स शैलेष अग्रवाल और सौरव अग्रवाल के पास कुल 82.17 प्रतिशत हिस्सा था। जोकि आईपीओ के बाद घटकर 60.30 प्रतिशत हो गया है।