बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी जारी है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 3509 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल से भी कम में 4500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग अब अपने शेयर भी बांटने जा रही है।
5 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांट रही है। कंपनी 1:5 के रेशियो में शेयरों का बंटवारा कर रही है। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट सोमवार 2 सितंबर 2024 फिक्स की है। कंपनी पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है।
इश्यू प्राइस के मुकाबले 4579% चढ़ गए कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 4579 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2024 को 3509 रुपये पर बंद हुए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है।
एक साल में 2245% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक साल में 2245 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 149.62 रुपये पर थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 26 अगस्त 2024 को 3509 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 741 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 417.10 रुपये से बढ़कर 3500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।