Interarch Building Products stock: कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शेयर आईपीओ प्राइस 900 रुपये से 44 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सोमवार को बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 43.46 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ 1,291.20 रुपये लिस्ट हुआ। बाद में यह 46.22 प्रतिशत बढ़कर 1,316 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 44.33 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,299 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 2,031.80 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर में 10% तक की गिरावट आई और यह शेयर 1190 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।
IPO को मिला था शानदार सब्सक्रिप्शन
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 19 अगस्त को खुला था और 21 अगस्त को बंद हुआ था। इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन 93.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ 200 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 44,47,630 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसका प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर था। नए निर्गम से प्राप्त पूंजी का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
कंपनी का कारोबार
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत में लीडिंग टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में से एक है, जिसके पास डिजाइन और इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग के लिये इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज है। कंपनी के पास प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स (“पीईबी”) के इंस्टॉलेशन और इरेक्शन के लिए ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कैपेबिलिटीज भी है।