टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 95,522.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार, 23 अगस्त को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 33.02 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 81,086.21 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 649.37 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 29,634.27 करोड़ रुपये बढ़कर 20,29,710.68 करोड़ रुपये रहा। TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 17,167.83 करोड़ रुपये बढ़कर 16,15,114.27 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 15,225.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6,61,151.49 करोड़ रुपये रहा।
बाकी 6 कंपनियों को कितना फायदा
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,268.39 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,392.26 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 11,524.92 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,640.11 करोड़ रुपये, ITC का 3,965.14 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,364.24 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 2,498.89 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,578.99 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम का 1,992.37 करोड़ रुपये बढ़कर 6,71,050.63 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 1,245.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,269.13 करोड़ रुपये हो गया।
HDFC Bank को m-cap में कितना नुकसान
इस रुख के उलट HDFC Bank का मार्केट कैप सप्ताह के दौरान 4,835.34 करोड़ रुपये घटकर 12,38,606.19 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान है।
26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं। 26 अगस्त को BSE और NSE पर Interarch Building Products के शेयर लिस्ट होंगे। इसके अलावा NSE SME पर Forcas Studio और Brace Port Logistics की लिस्टिंग होगी। 28 अगस्त को NSE SME पर Ideal Technoplast Industries, QVC Exports और BSE, NSE पर Orient Technologies के शेयर लिस्ट होंगे। 29 अगस्त को BSE SME पर Resourceful Automobile की लिस्टिंग होगी। 30 अगस्त को BSE SME पर Rapid Multimodal Logistics लिस्ट होगी।