IPO

26 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

IPOs This Week: 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 नए IPO दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनमें से 3 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 2 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की है। नए सप्ताह में कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं…

Indian Phosphate IPO: यह इश्यू 26 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 67.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 सितंबर को होगी। प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Vdeal System IPO: यह 27 अगस्त को ओपन होकर 29 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 112 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी 18.08 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 सितंबर को होगी।

Premier Energies IPO: 2,830.40 करोड़ रुपये का यह इश्यू 27 अगस्त को खुलेगा। बोली 29 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 33 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।

Jay Bee Laminations IPO: यह इश्यू भी 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 88.96 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। शेयर NSE SME पर 3 सितंबर को लिस्ट होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 138-146 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Paramatrix Technologies IPO: 33.84 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 27 अगस्त को खुल रहा है। इसमें 30 अगस्त तक बोली लगेगी। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 सितंबर को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 110 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है।

Aeron Composite IPO: यह 28 अगस्त को खुल रहा है और 30 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 121-125 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी 56.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 4 सितंबर को होगी।

ECO Mobility IPO: यह इश्यू भी 28 अगस्त को खुलकर 30 अगस्त को बंद होगा। IPO का साइज 601.20 करोड़ रुपये है। शेयर BSE और NSE पर 4 सितंबर को लिस्ट होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 44 शेयर है।

Baazar Style Retail IPO: यह इश्यू 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा अभी नहीं हुई है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 सितंबर को होगी।

Archit Nuwood Industries IPO: 168.48 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 6 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 257-270 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है।

पहले से खुले IPO

Resourceful Automobile IPO: यह 22 अगस्त को खुला था और 26 अगस्त को बंद होगा। इसे अभी तक 74.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 117 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 29 अगस्त को होगी।

Rapid Multimodal Logistics IPO: यह इश्यू 22 अगस्त को खुला था और 27 अगस्त को क्लोज होगा। शेयर BSE SME पर 30 अगस्त को लिस्ट होंगे। यह आईपीओ अभी तक 11.50 गुना भरा है। IPO में 84 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकते हैं। लॉट साइज 1600 शेयर है।

किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

26 अगस्त को BSE और NSE पर Interarch Building Products के शेयर लिस्ट होंगे। इसके अलावा NSE SME पर Forcas Studio और Brace Port Logistics की लिस्टिंग होगी। 28 अगस्त को NSE SME पर Ideal Technoplast Industries, QVC Exports और BSE, NSE पर Orient Technologies के शेयर लिस्ट होंगे। 29 अगस्त को BSE SME पर Resourceful Automobile की लिस्टिंग होगी। 30 अगस्त को BSE SME पर Rapid Multimodal Logistics लिस्ट होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top