Hindustan Zinc Dividend: चर्चित कंपनियों में से हिंदुस्तान जिंक एक बार फिर से निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। हिंदुस्तान जिंक ने निवेशकों को एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किस दिन कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
28 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 28 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन कंपनी के शेयर डीमैट अकाउंट में रहेंगे उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कंपनी लगातार देती है डिविडेंड
हिंदुस्तान जिंक ने अबतक 30 बार से अधिक डिविडेंड दे चुकी है। इस कैलेंडर ईयर कंपनी दूसरी बार डिविडेंड दे रही है। इससे पहले मई में कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। वहीं, इस बार पहले कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, 2023 में कंपनी ने 4 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बीएसई में शुक्रवार को करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 513.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों का भाव 65 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, निवेशकों के नजरिए से चिंता की बात यह है कि बीते 3 महीने में स्टॉक का भाव 30 प्रतिशत टूट चुका है। जबकि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 19 प्रतिशत गिरा है। बता दें, हिंदुस्तान जिंक 807 रुपये और 52 वीक लो लेवल 285 रुपये है।