FSN E-Commerce Ventures share price: ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखी गई। यह तेजी ऐसे समय में आई जब पब्लिक शेयरहोल्डर ने एक ट्रांजैक्शन के जरिए 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 851 करोड़ रुपये में बेच दी।
क्या है ट्रांजैक्शन की डिटेल
बीएसई पर बल्क डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक हरिंदरपाल सिंह बंगा ने नायका में चार करोड़ से अधिक शेयर यानी 1.43 प्रतिशत हिस्सेदारी 208.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 851.50 करोड़ रुपये रहा।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद नायका में बंगा की हिस्सेदारी 6.40 प्रतिशत से घटकर 4.97 प्रतिशत रह गई है। बता दें कि बंगा एक जिंस कारोबारी और हांगकांग स्थित कैरवेल ग्रुप के चेयरमैन हैं। वह नायका के शुरुआती निवेशकों में आते हैं।
किसने खरीदी हिस्सेदारी
बता दें कि निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 208.3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 184 करोड़ रुपये मूल्य के 74 लाख शेयर या 0.25% हिस्सेदारी खरीदी। गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडी ने 208.3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 37.5 लाख शेयर या 78 करोड़ रुपये की 0.13% हिस्सेदारी खरीदी। अन्य खरीदारों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, एबीयू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी आदि शामिल हैं।
शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को नायका के शेयर बीएसई पर 7.84% बढ़कर 226.90 रुपये पर बंद हुए। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 229.90 रुपये है। यह भाव भी शुक्रवार को कारोबार के दौरान रहा।
शेयर बाजार का हाल
शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 81,086.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त पर रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 169.93 अंक गिरकर 80,883.26 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। बाद में यह 178.3 अंक उछलकर 81,231.49 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अंत में इसने बढ़त गंवा दी। नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 11.65 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का बढ़त का लगातार सातवां सत्र रहा।