Markets

TCS: लिस्टिंग के 20 साल रहे बेमिसाल, स्टॉक आगे भी मचाएगा धमाल, Macquarie ने दिया रिकॉर्ड टारगेट प्राइस

TCS share price : देश की दूसरी सबसे बड़ी और IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS की लिस्टिंग को 20 साल हो गए हैं। कैसा रहा TCS का 20 साल का सफर, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि TCS की लिस्टिंग के 20 साल पूरे हो गए हैं। कंपनी के लिए ये 20 साल बेमिसाल रहे हैं। TCS की लिस्टिंग 5 अगस्त 2004 को हुई थी। TCS IPO का भाव 850 रुपए प्रति शेयर था। इस आईपीओ से कंपनी ने 5420 करोड़ रुपए जुटाए थे।

TCS IPO सब्सक्रिप्शन

TCS IPO के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो QIB कटेगरी में ये आईपीओ 7 गुना भरा था। जबकि NII कटेगरी में ये 19.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कटेगरी में ये आईपीओ 2.91 गुना भरा था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों का हिस्सा 0.77 गुना भरा था।

TCS में लिस्टिंग के बाद से ही बोनस की बहार देखने को मिली है। जुलाई 2006 में कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया। उसके बाद जून 2009 में भी 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया गया है। फिर आगे चलकर अप्रैल 2018 में भी 1 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया गया।

TCS: सिर्फ नाम ही काफी है

TCS देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। ये IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा ग्रुप के मार्केटकैप में TCS का हिस्सा 47 फीसदी है। टाटा ग्रुप के मार्केट कैप और मुनाफे में आधा हिस्सा TCS का ही है। ये देश की 5वीं सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6.01 लाख है।

देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां

देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों की बात करें तो रिलांयस 78,207 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ पहले नंबर पर, SBI 70543 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ दूसरे नंबर पर, HDFC बैंक 70,231 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ तीसरे नबंर पर, ONGC 49420 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ चौथे नबंर पर और TCS 47084 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ पांचवें नबंर पर है।

कैसी रही TCS की चाल

इस स्टॉक की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर आज 38.10 रुपए यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 4463.90 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 4,506 रुपए हैं। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 27.12 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 महीने में ये 26.51 फीसदी भागा है। पिछले 12 महीनों में इस शेयर में करीब 33 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने TCS रिकॉर्ड हाई टारगेट दिया है। मैक्वेरी का कहना है कि टाटा समूह की यह कंपनी AI संभावनाओं पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रोकरेज ने टीसीएस को ‘मैक्वेरी मार्की आइडिया लिस्ट’ में भी जोड़ा है।

मैक्वेरी ने टीसीएस पर अपने ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल को बनाए रखा है और इसके टारगेट प्राइस को 4,750 रुपये से बढ़ाकर 5,740 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज के इस स्टॉक में यहां से 28 फीसदी की तेजी की उम्मीद दिख रही। मैक्वेरी एकमात्र ब्रोकरेज है जिसने टीसीएस पर 5,000 रुपये से ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top