Tata Tech Shares Block Deal: टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में शुक्रवार 23 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। प्राइवेट इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स (Alpha TC Holdings) ने इस डील के जरिए कंपनी के करीब 75 लाख शेयर बेच दिए। इन शेयरों को 1,010 से 1,020 रुपये के रेंज में बेचा गया। CNBC Awaaz ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी। वहीं CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में बताया कि इस ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक के कुल 1.2 करोड़ शेयरों को बेचा गया, जो कंपनी की कुल 2.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को औसतन 1,019.8 रुपये के भाव पर बेचा गया, जिससे डील की कुल वैल्यू करीब 1,218.5 करोड़ रुपये आती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शेयरों को घरेलू म्यूचुअल फंडों और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) ने खरीदा। ICICI सिक्योरिटीज इस डील की ब्रोकर थी। यह ब्लॉक डील टाटा ग्रुप की इस कंपनी की लिस्टिंग के करीब 9 महीने बाद हुई है। टाटा टेक के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। मनीकंट्रोल इस डील में शामिल दोनों पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका।
टाटा टेक के आईपीओ में टाटा मोटर्स ने अपनी 11.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी, जबकि अल्फा TC होल्डिंग्स ने 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अल्फा टीसी के पास कंपनी में 4.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कारोबार के अंत में, टाटा टेक के शेयर NSE पर 3.14 फीसदी की तेजी के साथ 1,039 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं नवंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद से अबतक यह शेयरर करीब 21 फीसदी नीचे गिर चुका है